DSSSB Recruitment 2024: 12वी पास के लिए सुनहरा मौका

  

दिल्‍ली सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड (DSSSB) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं ये भर्तियां पर्सनल असिस्‍टेंट, सीनियर असिस्‍टेंट और जूनियर ज्‍यूडिशियल असिस्‍टेंट के पदों पर होनी हैंDSSSB भर्ती में 990 पद जारी किए गए हैं। फार्म भरने की  eligibility , age limit और application process के लिए विस्तृत जानकारी यहाँ पढ़े। 


DSSSB Recruitment 2024: 12वी पास के लिए सुनहरा मौका


DSSSB Recruitment 2024: 12वी पास के लिए सुनहरा मौका 

इच्छुक अभ्यर्थी 08 फरवरी 2024 तक आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। 



DSSSB Recruitment 2024: आयु सीमा 

इस पोस्ट के आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की है।

  • निम्न आयु सीमा :18 वर्ष 
  • उच्च आयु सीमा :30 वर्ष  


DSSSB Recruitment 2024: योग्यता 

दिल्ली सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड (DSSSB) में आवेदन करने की योग्यता 12वी पास है।इसके अलावा अन्य ग्रेजुएट डिग्री वाले अभ्यर्थी भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 


DSSSB आवेदन शुल्क

DSSSB में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर अनुमानित आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।


  • सामान्य/ओबीसी: 100/-
  • एससी/एसटी/विकलांग/महिला: 0/-



DSSSB Recruitment 2024: कुल 990पद

  • जूनियर ज्‍यूडिशियल असिस्‍टेंट :556
  • पर्सनल असिस्‍टेंट: 383
  • सीनियर पर्सनल असिस्‍टेंट:41




DSSSB Recruitment 2024: सैलरी 

सीनियर पर्सनल असिस्‍टेंट को 47600 से लेकर 151000 रुपये तक हर महीने सैलरी मिलेगी. जूनियर ज्‍यूडिशियल असिस्‍टेंट को 29200 से लेकर 92300 रुपये महीने तक की सैलरी तय है. पर्सनल असिस्‍टेंट को 44900 से 142400 रुपये की सैलरी मिलेगी।




DSSSB Recruitment 2024:आवेदन पत्र ऑनलाइन कैसे भरें

सबसे पहले डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/.in  खोलनी होगी। नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन पत्र भरना शुरु करे।


Department Name 

 Delhi Subordinate Services Selection Board 

Vacancies

Various Post

Total Post

990

Notification

Available

Last Date

08 February 2024

Official Website

https://dsssb.delhi.gov.in/.i


Post a Comment

0 Comments