Bhavishya Malika Pdf


 भविष्य मालिका 500 वर्ष पूर्व उड़ीसा में जगन्नाथ के पास जन्में संत अच्युतानंद महाराज की लिखी पुस्तक  है। उड़ीसा में अच्युतानंद जी को दिव्य शक्तियों से संपन्न बहुत बड़ा योगी और संत माना जाता है। उनके द्वार ताड़ के पत्रों पर लिखी ये भविष्वाणियां आज सच होती नज़र आ रही है ।इस लेख के माध्यम से हम आपको Bhavishya Malika का हिंदी  pdf  download करने के लिए दे रहे हैं । 

Bhavishya Malika Pdf

Bhavishya Malika Pdf

Bhavishya Malika में बताया गया हैं कि 2024 से 2029 में कई प्राकृतिक आपदाये आएँगी जिससे हम नहीं बच सकते हैं जैसे ही शनि देव कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे तभी world war 3 होने की सम्भावना है और प्रकृति से आने वाली आपदा पूरा तहस-नहस कर देगी 

Bhavishya Malika Pdf Download : Click Here  

 समुद्र का जल स्तर इतना बढ़ जायेगा की जगन्नाथ  मंदिर के 22 सीढ़ियों तक पानी आ जायेगा । आकाश मे दो सूर्य दिखी देने का आभास होगा जिसमे से एक आसमानी पिंड होगा जो बंगाल की कड़ी में जाकर गिरेगा और ओडिशा जलमग्न हो जायेगा । धरती पर प्राकृतिक आपदाओं के कारन सात दिन तक अंधेरा 

इसमें यह भी बताया गया है कि आने वाले समय में सभी मानव निर्मित यंत जैसे कंप्यूटर , satellite ,वैज्ञानिक यंत आदि काम करना बंद कर देंगे । 


 यह वो बाते है जो  Bhavishya Malika में लिखी गयी हैं  । 


Bhavishya Malika Pdf Download : Click Here  


Post a Comment

0 Comments